आई एस आई के लिए जासूसी मामला भी अकांक्षा मर्डर केस की तरह फ़िल्मी होता जा रहा है अब सामने आया है की ध्रुव सक्सेना जैसे युवको को फांसने के लिए आई एस आई ने "हनी ट्रेप' का सहारा लिया है,इस खेल में सुन्दर लडकियो के सहारे कई युवको को फांसा गया है अब पुलिस इस शक में आशियां नाम की लड़की की तलाश कर रही है,आई एस आई को खुफिया सूचना देने का एक आरोपी ध्रुव सक्सेना को बी जे पी के आई टी सेल का अध्यक्ष बताया जा रहा है लेकिन बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है की वो बी जे पी का सदस्य है ही नहीं... वही अब मामले के तार पार्टी के लोगो से जुड़े होने के बाद बी जे पी में हड़कंप मच गया है .कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने मांग की है की प्रदेश में सामने आये नए आई एस आई रैकेट को लेकर सरकार से सी बी आई जांच की मांग की है...इनमे लिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग करते हुए यादव ने कहा है की आरोपियों के बी जे पी नेताओ से संबंधों की भी जांच होनी चाहिए ...अरुण यादव ने आरोप लगाया है की आरोपियों के सम्बन्ध माया सिंह और नरेन्द्रसिंह तोमर से है इसी बीच सिंधिया और दिग्गविजय ने भी सरकार पर हमला बोला है
No comments:
Post a Comment