Friday, February 10, 2017

समिधा पहुंचे संघ प्रमुख,आई एस आई मामले पर हुयी लंबी चर्चा!

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समिधा में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संघ के कई प्रमुख लोगो से चर्चा की ,माना जा रहा है आई एस आई मामले पर संघ प्रमुख ने  सुहास भगत से जानकारी मांगी है वही संघ प्रमुख मोहन भागवत आज मंत्री दीपक जोशी के घर शाम का भोजन करेंगे ...मोहन भागवत चन्द मिनिटों के लिए सी एम् हाऊस भी जाएंगे ,जहां वो सी एम शिवराज से भी इस मुद्दे पर जानकारी ले सकते है संघ प्रमुख 6 बजे से 6.15 तक का सी एम् हाउस में रहेंगे....

No comments: