Monday, February 27, 2017

सातवे वेतनमान को लेकर जी भी खबरे वो सिर्फ कयास :जयंत मलैया

#7th pay Commission #MP state
प्रदेश के कर्मचारी संगठनो और राज्य सरकार के बीच सातवे वेतनमान को लेकर कई मसौदों पर सहमति नहीं बन पायी है वही एरियर्स की स्थिति को लेकर भी राज्य सरकार पशोपेश में है खुद वित्त मंत्री जयंत मलैय्या ने कहा है की सातवे वेतनमान को लेकर जो भी खबरे आ रही है वो सिर्फ कयास है ऐसे में बड़ा सवाल यही उठ रहा है की क्या बजट सत्र में इसको लागू करने की स्थिति में सरकार है या नहीं...वही 1 जुलाई से GST लागू होने के चलते में कर संशोधनों को भी बजट में ज्यादा स्थान नहीं दिया गया है

No comments: