आज विधानसभा के घेराव के लिये कांग्रेस के तीनो दिग्गज नेता भोपाल पहुंच गये है तीनो ही नेताओ ने मीडीया से खुलकर बात की..लम्बे समय से पी सी सी चीफ बनाये जाने की कयास कमलनाथ को लेकर लगायी जा रही है जिसके कारण मीडीया ने सबसे ज्यादा फोकस कमलनाथ पर ही किया ...और हर बार की तरह पहला सवाल ये ही था की क्या तीनो नेता एक है तो कमलनाथ ने कहा" एक है एक रहेंगे "..इसके बाद कमलनाथ से जब पूछा गया आप लोगो के स्वागत मे इतनी भीड आती है फिर भी कांग्रेस हार जाती है तो उन्होने कहा की "हमसे गलती तो हुयी है और हमने इससे सबक लिया है "उन्होने कहा की सबसे पहली जरुरत है हर बूथ पर पहुंचने की और हर कार्यकर्त्ता को तवज्जो देने की ...पुरे एम पी मे अब छिंदवाडा मॉडल पर चुनाव लडा जायेगा ...हमारे पास छिंदवाडा के एक एक कार्यकर्ता के घर का पता और फोन नम्बर है जिनसे लगातार बात होती है उनसे पूछा गया की वो भोपाल मे कब डेरा डालेंगे तो उन्होने सिंधिया से कहा की ये लोग पूछ रहे है मै कब आने वाला हुँ.....

No comments:
Post a Comment