भोपाल के महापौर आलोक शर्मा की अतिक्रमण को लेकर एक शिकायत स्मार्ट सिटि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर साजीश कुमार को की गयी है ..इस खबर मे एक आडियो क्लिप का जिक्र भी किया गया हैसाथ मे स्वच्छता अभियान की हकीकत का भी जिक्र किया गया है.. जिसमे महापौर आलोक शर्मा के नाम पर गुमठीयाँ लगवाने की बात की जा रही है ...इस आडियो क्लिप मे शख्स खुलकर महपौर का नाम ले रहा है ..इसके पहले खुद कमिश्नर नगर निगम भी ये कह चुकी है की उन्हे राजनेताओ के कारण अतिक्रमण हटाने की मुहिम मे दबाव का सामना करना पड रहा है..जिस शख्स तक ये शिकायत पहुंची है वो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर है और शहरी विकास मंत्रालय मे अपनी तेज तर्रार कार्यशैलि के लिये जाने जाते है ...हालंकि इस शिकायत मे कितना दम है ये तो जांच के परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा .....
No comments:
Post a Comment