Monday, February 6, 2017

भोपाल दिल्ली एयर इण्डिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,तीन सांसद थे सवार

# emergancy landing # air indiya #BHOPAl Delhi JAipur
  भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया के नियमित विमान को आपात परस्थितियों मे जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया है...पायलट के अनुसार फ्यूल लीक होने के चलते  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है विमान मे तीन बी जे पी  सांसद भी सवार थे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार चौहान,सासंद प्रभात झा, सहित सागर सासंद लक्ष्मी नारायण यादव...सहित कई विशिष्ट व्यक्ति दिल्ली जा रहे थे साआज संसद कार्यवाही मे उपस्थिति हेतु जारी किये गये विहिप के चलते विशेष विमान से सासंदो को दिल्ली भेजा गया...भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सासंद प्रभात झा ने जान बचाने वाले पायलट को  धन्यवाद दिया है ...

No comments: