Wednesday, February 22, 2017

एम पी के बजट मे मिल सकती है वैट पर राहत लेकिन सातवाँ वेतनमान का फार्मेट कर सकता है कर्मचारियो को नाखुश

राज्य सरकार  इस वित्तिय वर्ष के लिये जो बजट ला रही है उसमे वैट पर कुछ बडे संशोधन कर सकती है उसका एक कारण जी एस टी के चलते  टेक्स का सामान्यीकरण भी है लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है की पेट्रोल , डीजल और  कपडो पर वैट कम किया जा सकता है  वित्त मंत्री जयंत मल्लैया और उनकी टीम को इसके लिये केंद्र से चार हजार करोड की राहत भी मिलने जा रही है ..लेकिन शराब बंदी के फार्मुले के लिये राजस्व घाटे  से बचने के  लिये कुछ बडी आवश्यकताओ की चीजो मे वैट बढ भी सकता है ..इसके अलावा स्टाम्प ड्युटी भी बढाया जाना तय माना जा रहा है .....सुत्रो  के अनुसार  बडी मुश्किले सातवे वेतन आयोग को लेकर है जिस पर कर्मचारी संगठनो की आपत्ति के बावजुद सरकार ने लाभ की तारीखो मे बदलाव नही किये है जिससे हर कर्मचारी को औसतन दो से ढाई लाख रुपये कम मिलने की संभावनाये है 

No comments: