यू पी चुनाव मे एम पी बिक रहा है ..पहले वहा एम पी का विकास मॉडल हिट हुआ फिर सी एम शिवराज के पोस्टर लेकिन सबसे बडी छलाँग लगायी है इस चुनावो मे एम पी के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने...कार्यकर्त्ताओ की बैठक से लेकर ..सभाओ की व्यवस्था या फिर रणनिती के तहत जोड तोड या फिर जुमलेबाजी ..हर पोलिटिकल आर्ट मे जिस तरह से एम पी के जनसम्पर्क मंत्री ने अपनी माहिरि दिखायी है उससे एम पी के इन मंत्रीजी का नाम अब यू पी के बी जे पी कार्यकर्ताओ से लेकर अमित शाह और मोदी की जुबान पर है ..ये बात एम पी टाईम्स ने कुछ दिन पहले अपने आलेख मे कही थी की नरोत्तम मिश्रा अमित शाह की व्यक्तिगत कोर कमेटी के मेम्बर बन गये है लेकिन यू पी के जालौन जिले के उरई मे जिस तरह की तवज्जो पी एम मोदी ने मिश्रा को दी है उसने साबित कर दिया है की वो मोदी और शाह की नजरो मे एम पी के नम्बर वन लीडर बन गये है ....जिस विश्वास के साथ मंच पर नरोत्तम मिश्रा ने मोदी से चर्चा की और सभा को सम्बोधित किया ऐसा ना तो पहले कैलाश विजय्वर्गीय ना ही शिवराज सिंह चौहान और ना ही नंद्कुमार सिंह या नरेंद्र तोमर कर पाये है
आपको बता दे की नरोत्तम यू पी मे प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलकर सुर्खियो मे आये थे लेकिन उनकी कार्यशैली की तारीफ यूपी मे कार्यकर्त्तओ ने भी जमकर की है ..वही झांसी समेत बुंदेलखंड के कई इलाको मे मिश्रा ने सपा ,बसपा औ र्कांग्रेस के कई नेता भी बी जे पी के पक्ष मे कर दिये है .......

No comments:
Post a Comment