Monday, February 20, 2017

22 फरवरी के बाद आएगा नेता प्रतिपक्ष का नाम,प्रदर्शन के पहले गुटबाजी की संभावना के चलते फैसला

आज विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक पी सी सी में सम्पन्न हुयी बैठक में फैसला लिया गया है की नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान तय करे और इसके लिए एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया ,पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन को भेजा गया था लेकिन कल अरुण यादव द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस विधायको में नाराजगी झलकने लगी है हालांकि 22 फरवरी के प्रदर्शन के पहले कोई गुटबाजी ना हो ये संभावना जताई जा रही है की नाम का एलान 22 फरवरी की शाम के पहले नहीं होगा
विधायक मधु भगत ने कहा है  विधायको को ही नेता प्रतिपक्ष चुनने का मौक़ा मिलना चाहिए...आरिफ अकील ने भी यही मांग की है...वही दूसरी तरफ रामनिवास रावत ने कहा की निर्णय तो दिल्ली से  ही होता है सचिन यादव ने कहा पहले ही राय भेजी जा चुकी है जयवर्धन सिंह ने कहा है की हाईकमान तय करेंगे वही सारे कांग्रेस विधायको के साथ अजय सिंह के निवास से  पी सी सी पहुंचे  कांग्रेस नेता अजय चतुर्वेदी ने कहा है की विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार विधायको को मिलना चाहिए ...राहुल गांधी NSUI और युवक कांग्रेस में भी चुनाव करवाते है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का निर्णय विधायको के हाथ में होना चाहिए आपको बता दे की कल अरुण यादव ने कहा था की नेता प्रतिपक्ष पर अंतिम निर्णय दिल्ली से होगा...इसी बीच कांग्रेस नेता गोविन्द गोयल ने आरिफ अकील को उपनेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है.

No comments: