दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन आज भोपाल पहुंच रहे है और उनकी मौजुदगी मे कांग्रेस विधायक कल अपना नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को चुनेगे ...इस पद के लिये अब दावेदारो की संख्या चार से बढकर पांच हो गयी है..जीतु पटॅवारी पहली बार के विधायक होने के कारण दौड मे शामिल नही है इसिलिये अब मुकाबला मुकेश नायक , अजय सिंह ,महेंद्र सिंह कालुखेडा ,बाला बच्चन और रामनिवास रावत के बीच आ गया है .....कांग्रेस विधायको से अब इन पांच नामो पर रायशुमारी ली जायेगी .....इस रायशुमारी के लिये दो लाईन का एक प्रोफार्मा कांग्रेस विधायको को दिया जायेगा जिस पर वो अपनी राय व्यक्त करेंगे ...कांग्रेस विधायक एक से अधिक नामो पर भी प्राथमिकता के आधार पर अपनी राय दे सकते है ..इसके बाद कांग्रेस महासचिव मोहनप्रकाश और प्रक्रिया प्रभारी अजय माकन की मौजुदगी मे संगठन महामंत्री चंद्रिका द्विवेदी रायशुमारी का निष्कर्श का ब्यौरा अजय माकन को सौंपेंगे ....इसके अलावा दुसरा विकल्प ये भी है की कांग्रेस विधायक एक लाईन का प्रस्ताव पारित कर निर्णय हाईकमान को लेने की सहमति दे दे ...
विधायको से चर्चा के अनुसार पहली प्रक्रिया यानि रायशुमारी मे अजय सिंह को अभी भी सबसे ज्यादा विधायको का साथ मिलने की संभावना जतायी जा रही है दुसरे नम्बर पर महेंद्र सिंह कालुखेडा और तीसरे नम्बर पर बाला बच्चन हो सकते है .....
वही दुसरी तरफ अगर निर्णय पुरी तरह हाईकमान पर छोड दिया जाता है तो मुकेश नायक भी दावेदार हो सकते है ....यानि फिलहाल कोई भी नेता इस स्थिति मे नही है की वो नेता प्रतिपक्ष का नाम बता सके सिर्फ राहुल गांधी के अलावा ........
No comments:
Post a Comment