Saturday, February 18, 2017

22 फरवरी के घेराव के पहले कांग्रेस के पोस्टरों में झलकी गुटबाजी

प्रदेश कांग्रेस 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव कर रही है जिसमे लंबे समय के बाद कांग्रेस के क्षत्रप शामिल हो रहे है लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस के इन दिग्गजो के समर्थक नेताओ ने जो पोस्टर राजधानी में लगाए है उससे साफतौर पर गुटबाजी झलक रही है
सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट के पोस्टर में सिंधिया की तुलना में बाकी नेताओ की तस्वीरें गायब सी दिख रही है वही अरुण यादव समर्थक विवेक यादव द्वारा लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी के साथ विवेक तन्खा तो दिख रहे है पर कमलनाथ ,दिग्गविजय और सिंधिया गायब है ऐसा ही पोस्टर कमलनाथ खेमे के प्रतीक अग्रवाल ने लगाया है जिसमे कमलनाथ को तो तरजीह दी  गयी है बाकी नेताओ को ग्रुपिंग में डाल दिया गया है

No comments: