पचमढ़ी में चल रहे विधायक प्रशिक्षण शिविर में दोनों दिन बी जे पी की चिंताए साफ़ दिखी...जिसने जो भी कहा उसमे यूपी चुनावो में बी जे पी की हालात और संघ की हिदायत का असर दिखा...दिल्ली से आये रविशंकर प्रसाद की बाते चौंकाने वाली रही ...वो सोशल मीडिया पर कांग्रेस और आप कार्यकर्त्ताओ की सक्रियता से चिंतित दिखे...और हर बार की तरंग विधायको और मंत्रियो के बीच समन्वय ना होने की शिकायत फिर सामने आयी
रविशंकर प्रसाद ने जताई सोशल मीडिया को लेकर चिंता- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की हिंदी भाषी क्षेत्रो में दूसरी पार्टियां सोशल मीडिया पर बी जे पी की तुलना में ज्यादा सक्रीय है उन्होंने मंत्रियो को भी सुरेश प्रभु की तरह ट्विटर पर सक्रीय होने की सलाह दी
नंदकुमार सिंह चौहान- बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान संगठन और सरकार का बचाव कराटे नजर आये और कही न कही विधायको को सरकार के खिलाफ ना बोलने की हिदायत देते भी नजर आये....
मीडिया से विनम्र व्यवहार करने की सख्त हिदायत-सी एम् शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओ ने विधायको और मंत्रियो को ये समझाईश दी है की मीडिया से विनम्रता से पेश आये ताकि आपकी बातो को सकारात्मक सन्देश जाए.
विधायको ने दिया पूरा ब्योरा-बी जे पी विधायको ने दूसरे दिन अपने कार्यालयों और कार्यकर्त्ताओ को पूरा ब्योरा दिया है वही आई एस आई काण्ड के चलते सभी विधायको को अब सावधानी से तस्वीरें खिंचाने तक की हिदायत भी दी गयी है
किसने क्या कहा-
नन्द कुमार की सफाई- बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के कहा किसी भी विधायक ने किसी भी मन्त्री की कोई शिकायत नहीं की
जयभान सिंह पवैया-यशोधरा राजे सिंधिया को श्रीमंत लगाने पर आपत्ति जताई...
रुस्तम सिंह-रेल मंत्री सुरेश प्रभु की तरह ट्विटर अकाउंट खोलकर चिकित्सा सेवा तुरंत मुहैय्या कराई जायेगी
केदार शुक्ला-मंत्रीयो से सहयोग नहीं मिलता है जनता को हमें जवाब देना पड़ता है
नीटू सिंह-आई टी को लेकर हमें और सक्रीय होना है
मीडिया से विनम्र व्यवहार करने की सख्त हिदायत-सी एम् शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओ ने विधायको और मंत्रियो को ये समझाईश दी है की मीडिया से विनम्रता से पेश आये ताकि आपकी बातो को सकारात्मक सन्देश जाए.
विधायको ने दिया पूरा ब्योरा-बी जे पी विधायको ने दूसरे दिन अपने कार्यालयों और कार्यकर्त्ताओ को पूरा ब्योरा दिया है वही आई एस आई काण्ड के चलते सभी विधायको को अब सावधानी से तस्वीरें खिंचाने तक की हिदायत भी दी गयी है
किसने क्या कहा-
नन्द कुमार की सफाई- बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के कहा किसी भी विधायक ने किसी भी मन्त्री की कोई शिकायत नहीं की
जयभान सिंह पवैया-यशोधरा राजे सिंधिया को श्रीमंत लगाने पर आपत्ति जताई...
रुस्तम सिंह-रेल मंत्री सुरेश प्रभु की तरह ट्विटर अकाउंट खोलकर चिकित्सा सेवा तुरंत मुहैय्या कराई जायेगी
केदार शुक्ला-मंत्रीयो से सहयोग नहीं मिलता है जनता को हमें जवाब देना पड़ता है
नीटू सिंह-आई टी को लेकर हमें और सक्रीय होना है

No comments:
Post a Comment