कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ 11 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेंगे लेकिन बड़ी खबर ये भी है की दिसम्बर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री स्टार केम्पेनर के रूप में होगी...हालांकि सी एम् पद का दावेदार कौन होगा अभी ये तय नहीं हुआ है....
एम् पी टाइम्स ने ही सबसे पहले बताया था की कमलनाथ अप्रैल में प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाल सकते है अब इस फैसले पर मोहर लग गयी है औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है इसके पहले कमलनाथ प्रदेश में चार बड़े दौरे करेंगे...वही दूसरी तरफ कमलनाथ के नाम पर फिलहाल किसी भी नेता के विरोध नहीं करने की खबर आ रही है हालांकि अरुण यादव मोहनप्रकाश खेमे ने आज खुद को बनाये रखने की ज़ोर आज़माईश की लेकिन उन्हें किसी भी बड़े नेता का साथ नहीं मिला है...
एम् पी टाइम्स से बात में सभी नेताओ ने 22 फरवरी के कार्यक्रम से शामिल होने की सीधे पुष्टि की है...इसी बीच ये भी तय है की अब विधायक दल के नेता का चयन वोटिंग से होगा उसके पहले कई बड़े नेता कमलनाथ की डिनर पार्टी में शामिल होंगे ...इस पार्टी में सभी विधायक और अधिकाँश जिलाध्यक्ष रहेंगे....
वही कमनाथ की पसंद पर प्रदेश के नए संगठन महासचिव की नियुक्ति की भी बात सामने आ रही है और कहा जा रहा है की ये नाम मुकुल वासनिक का हो सकता है यानी फिलहाल प्रदेश कांग्रेस पर कमलनाथ की पकड़ मजबूत होते दिख रही है .
एम् पी टाइम्स ने ही सबसे पहले बताया था की कमलनाथ अप्रैल में प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाल सकते है अब इस फैसले पर मोहर लग गयी है औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है इसके पहले कमलनाथ प्रदेश में चार बड़े दौरे करेंगे...वही दूसरी तरफ कमलनाथ के नाम पर फिलहाल किसी भी नेता के विरोध नहीं करने की खबर आ रही है हालांकि अरुण यादव मोहनप्रकाश खेमे ने आज खुद को बनाये रखने की ज़ोर आज़माईश की लेकिन उन्हें किसी भी बड़े नेता का साथ नहीं मिला है...
एम् पी टाइम्स से बात में सभी नेताओ ने 22 फरवरी के कार्यक्रम से शामिल होने की सीधे पुष्टि की है...इसी बीच ये भी तय है की अब विधायक दल के नेता का चयन वोटिंग से होगा उसके पहले कई बड़े नेता कमलनाथ की डिनर पार्टी में शामिल होंगे ...इस पार्टी में सभी विधायक और अधिकाँश जिलाध्यक्ष रहेंगे....
वही कमनाथ की पसंद पर प्रदेश के नए संगठन महासचिव की नियुक्ति की भी बात सामने आ रही है और कहा जा रहा है की ये नाम मुकुल वासनिक का हो सकता है यानी फिलहाल प्रदेश कांग्रेस पर कमलनाथ की पकड़ मजबूत होते दिख रही है .

No comments:
Post a Comment