#R S JULANIYA ACS MP
पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के पी एस एवम अपर मुख्य सचिव आर एस जुलानिया के साथ एक और नया विवाद जुड गया है इस दफा मामला वाकई हैरत मे डाल देने वाला है ..जुलानिया साहब ने सिर्फ एक निलम्बित अफसर को दोबारा निलम्बित ही नही किया बल्कि कुछ ऐसे अफसरो को भी विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान निलम्बित कर दिया जो हाल ही मे 26 जनवरी पर उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित हुये है ..अब कलेक्टर पशोपेश मे है की जिन्हे उनके 1 साल के अच्छे कार्यो के लिये हाल फिलहाल ही सम्मनित किया उन्हे कैसे निलम्बन आर्डर थम दे....वो भी एक ऐसे अफसर को जिसने पिछले तीन महीने मे कलेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक 85% प्रोग्रेस रिपोर्ट दी हो .... हरदा जिले के प्रोजेक्ट आफिसर महेश चौरासिया के साथ ऐसा ही हुआ है ...ए सी एस जुलानिया ने एक साथ 6 जनपद सी ई ओ को भी निलम्बित कर दिया ..अब इस मामले को लेकर जुलानिया के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गये है और आंदोलन की चेतावनी दी है ..इसके पहले जुलानिया रमेश थेटे विवाद ने तूल पकडा था फिर मंत्री गोपाल भार्गव और जुलानिया के बीच भी समन्वय की कमी की बात आयी थी ..और जुलानिया के व्यव्हार से नाराj होकर पंचायत सचिवो से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक आंदोलन पर जा चुके है ...
पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के पी एस एवम अपर मुख्य सचिव आर एस जुलानिया के साथ एक और नया विवाद जुड गया है इस दफा मामला वाकई हैरत मे डाल देने वाला है ..जुलानिया साहब ने सिर्फ एक निलम्बित अफसर को दोबारा निलम्बित ही नही किया बल्कि कुछ ऐसे अफसरो को भी विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान निलम्बित कर दिया जो हाल ही मे 26 जनवरी पर उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित हुये है ..अब कलेक्टर पशोपेश मे है की जिन्हे उनके 1 साल के अच्छे कार्यो के लिये हाल फिलहाल ही सम्मनित किया उन्हे कैसे निलम्बन आर्डर थम दे....वो भी एक ऐसे अफसर को जिसने पिछले तीन महीने मे कलेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक 85% प्रोग्रेस रिपोर्ट दी हो .... हरदा जिले के प्रोजेक्ट आफिसर महेश चौरासिया के साथ ऐसा ही हुआ है ...ए सी एस जुलानिया ने एक साथ 6 जनपद सी ई ओ को भी निलम्बित कर दिया ..अब इस मामले को लेकर जुलानिया के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गये है और आंदोलन की चेतावनी दी है ..इसके पहले जुलानिया रमेश थेटे विवाद ने तूल पकडा था फिर मंत्री गोपाल भार्गव और जुलानिया के बीच भी समन्वय की कमी की बात आयी थी ..और जुलानिया के व्यव्हार से नाराj होकर पंचायत सचिवो से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक आंदोलन पर जा चुके है ...

No comments:
Post a Comment