Friday, February 17, 2017

एम पी के विधानसभा चुनाव के लिये प्रशांत किशोर आये शिवराज के साथ !

ये खबर चौकाने वाली है लेकिन सुत्रो की माने तो ये सच है ....पिछले चार  साल मे चुनावो के सबसे बडे रणनितीकार के रुप मे उभरे प्रशांत किशोर 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावो के लिये सी एम शिवराज के रणनीतीकार हो सकते है .....कहा ये जा रहा है की" पी के" ने सी एम शिवराज को इनिशियल टिप्स देना भी शुरु कर दिया है ,,,और पचमढी मे अपने ही विधायको को टारगेट करने से लेकर रेत के डम्परो को लाल परेड मैदान पर खडा करवाना उसी शुरुआती स्ट्रेटजी का असर है ...बताया जा रहा है की प्रशांतकिशोर  ने इसके लिये अब तक सबसे ज्यादा फीस वसुली है .....प्रशांतकिशोर को सी एम शिवराज के साथ लाने मे प्रदेश के एक रिटायर्ड आई ए एस अफसर की भुमिका महत्वपुर्ण मानी जा रही है ........प्रशांतकिशोर ने अखिलेश यादव की तरह ही सी एम शिवराज को सबसे पहले अपने आसपास जुडे विवादित लोगो को छिटकने की सलाह दी है ..वही प्रशांत किशोर आगे चलकर नितिश कुमार की तर्ज पर सी एम शिवराज से शराब बंदी की घोषणा करा सकते है .....क्युंकि शराबबंदी से शिवराज से दूर हुआ महिला वोटबेंक फिर वापिस उनकी तरफ झुक सकता है ...प्रशांतकिशोर के सी एम शिवराज से जुडने की खबर कांग्रेस के एक दिग्गज नेता को भी लगी है जो खुद एम पी चुनाव के लिये उन्हे हायर करने की जुगत मे लगे थे ..........देखना होगा की कब तक इस खबर की पुष्टि होगी लेकिन ये तय है की अगर "पी के "  शिवराज एंड कम्पनी के साथ आते है तो ये एम पी मे बी जे पी को ज्यादा बेहतर स्थिति मे ला सकता है ..."पी के " का सी एम शिवराज से जुडने का एक कारण  पंजाब और यू पी चुनावो मे कांग्रेस के कुछ बडे नेताओ द्वारा उनके साथ किये गये व्यव्हार से भी "पी के " की नारजगी की खबर आ रही है .....

No comments: