Friday, February 17, 2017

प्रहलाद पटेल का नया ट्वीट -सीधा निशाना शिवराज पर !

पुर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रहलाद पटेल का नया ट्वीट आया है जिसमे उन्होने भले ही किसी का नाम नही लिया है लेकिन जो कहा गया  है वो साफ जाहिर कर रहा है की ये हमला सीधे सी एम शिवराज पर हो सकता है :

प्रहलाद ने आज सुबह सबसे पहल ट्वीट किया
"मुझसे व्यापम पर ट्यूट करने पर आशय पूछा गया सत्ता परिवर्तन की नियत से सोचने पर ढेर आशय निकलेंगे, पर व्यवस्था परिवर्तन के लिए मेरा आशय साफ है"
फिर दुसरा ट्वीट किया
"व्यापम मे जिनने रिश्वत दी उनको सजा मिली पर जिनने रिश्वत ली, रिश्वत देने प्रेरित किया उनको कब सजा मिलेगी, उसका इंतजार है ।तब न्याय पूरा होगा"
फिर उनका तीसरा ट्वीट आया
"हम अपनी भविष्य की पीढ़ी को लुटने से न बचा सके ऐसा विफल प्रशासनिक ढांचा, राजनैतिक दृष्टि से कैसे ओझल हो गया यह आत्मावलोकन जरूरी है"
आपको बता दे की खुद पी एम मोदी प्रहलाद पटेल को फालो करते है ऐसे मे उनके ये ट्वीट अब साफ जाहिर कर रहे है की कही ना कही शिवराज केंद्रीय नेतृत्व के निशाने पर है ..इस दफा मोहन भागवत भी कह चुके है की राजा को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिये और कए दफा हमे राजा के डर् से सच पता नही चलता ये बात उन्होने लक्श्मीकांत शर्मा से मिलने के बाद कही थी ऐसे मे साफ है की संघ भी शिवराज की मदद शायद ही करे .....

No comments: