Saturday, January 28, 2017

भोपाल मे पूना के लॉ स्टूडेंट्स ने की पुलिस से मारपीट,किसी ने धमकाया मंत्री के नाम से तो किसी ने लिये बी जे पी नेता का नाम

कभी बी जे पी नेता तो कभी मंत्री के नाम की धौंस देते पूना में लॉ की पढ़ाई कर पांच युवको ने देर रात जमकर हंगामा किया...भोपाल में बीजेपी  कार्यालय के सामने पार्टी कर रहे पांच लड़कों ने पुलिस की पिटाई कर डाली,टीआई की कॉलर पकड़ी तो आरक्षक की वर्दी फाड़ डाली घटना शुक्रवार रात 11 बजे की है ,,,पांचो युवक कार में तेज़ आवाज में गाने बजा कर सड़क पर डांस कर रहे थे मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उन्हें रोका तो युवक उलटे  पुलिस से ही भिड़ गये ,,,
मामला बढ़ने पर उन्होंने टीआई के साथ झुमा झटकी की ,और एक आरक्षक की वर्दी फाड़ डाली,,तेस में आई पुलिस पांचो को पकड़ कर हबीबगंज थाने ले आई और पांचो के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया  गया है कार्रवाई होने के बाद भी युवक थाने में ही पुलिस पर रौब झाड़ते रहे,दरअसल एक आरोपी के पिता मध्यप्रदेश के बड़े ठेकेदार है ,,,,आरोपी  मध्यप्रदेश के एक मंत्री की भी पुलिस को धौंस देते रहे  ,,बताया जा रहा है पांचो आरोपी पूना से लॉ की पढ़ाई कर रहे है,,उनके नाम अचल वर्मा ,आदित्य सिंह,,सूरज सिंह,,अमोल ,और राहुल है सुबह से फिर पुलिस पर कुछ नेताओ के द्वारा दबाव डाले जाने की भी खबर है....

No comments: