Friday, January 27, 2017

कटनी मामला : मंत्री संजय पाठक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करने वाली महिला गिरफ्तार

मंत्री संजय पाठक के  खिलाफ कटनी में थाने में शिकायत
मंत्री संजय पाठक के खिलाफ थाने  में शिकायत दर्ज कराई गयी है जिसमे एक महिला ने आवेदन किया है की उसके द्वारा एस पी गौरव तिवारी के तबादले  का विरोध करने पर मंत्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है...शिकायत पर पुलिस ने जांच की बात कही है..शिकायतकर्ता ने अपने पुरे परिवार को जान से खतरा बताया था ताजा खबर ये है की शिकायत करने वाली करनी वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार किया गया है, विजयराघवगढ थाना अंतर्गत कन्हवारा पति-पत्नी पर होटल की आड मे अवैध शराब का बेचने के आरोप में पुलिस ने की कार्यवाही। कन्हवारा निवासी गुड्डू सोनी व उसकी पत्नी उर्मिला सोनी कन्हवारा मे अपनी होटल  अवैध शराब बेचने का लगा आरोप।विजयराघवगढ थाना पुलिस ने अपराध क्र 31/17 धारा 34,36 अपकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया साथ ही पति पत्नी के खिलाफ 110 के तहत भी लिया गया।

No comments: