मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बयान से बवाल मच गया है...मंत्री बिसेन ने कहा है की उन्हें खुद प्रधानमंत्री की बीमा योजना समझ नहीं आ रही है तो वो किसानो को कैसे समझाये..कांग्रेस ने बिसेन के बयान से सहमति जताई है कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा की मैं भी किसान हु और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समझ से पर है ..एम् पी टाइम्स ने जब किसानो से बात की तो उन्होंने ने भी कहा की योजना व्यवाहरिक नहीं है

No comments:
Post a Comment