Monday, January 30, 2017

संजयलीला भंसाली को जुता मारने पर एम् पी के बी जे पी नेता ने रखा"इनाम दस हजार"

 Prize declared by BJP leader for horse shoe on sanjay leela bhansali
लीला भंसाली की आने वाली फिल्म को लेकर शुरु हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है देश भर में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बाद नर्मदा अंचल में भी इस फिल्म को लेकर विरोध का दौर शुरू हो गया है राजपूत समाज ने जहां इस फिल्म के विरोध में संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया वही होशंगाबाद नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने भी भी फिल्म की कहानी को लेकर अपना विरोध जताते हुए संजय लीला भंसाली को जूते मारने वाले को 10,000 का इनाम देने की घोषणा कर दी है इनाम देने की घोषणा नगर पालिका अध्यक्ष खंडेलवाल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर की है नपाध्यक्ष का कहना है कि इस फिल्म के जरिएभंसाली ने राष्ट्र के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है और यह गलत है नगर पालिका अध्यक्ष के इस पोस्ट के बाद अन्य लोगों ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार फेसबुक कमेंट के जरिए दिए हैं।

No comments: