 |
| कांग्रेस नेताओ के साथ मंच साझा करते गिरिजाशंकर शर्मा |
BJP के पूर्व विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा के भाई गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में जाने का मन बनाते लग रहे है...उन्होंने एम पी टाइम्स के साथ चर्चा में ये साफ़ कहा है की वो बी जे पी के खिलाफ अगले चुनाव में पूरी ताकत से मोर्चा खोलेंगे और बी जे पी के विकल्प के रूप में फिलहाल कांग्रेस ही है इसीलिए वो कांग्रेस के साथ जा सकते है,आपको बता दे की होशंगाबाद की राजनीति में शर्मा परिवार का दबदबा रहा है ये परिवार कांग्रेस और बी जे पी से शुरू से जुड़ा रहा है और इसी परिवार के एक और सदस्य प्रदेश के रिटायर्ड चीफ सेकेट्री कृपाशंकर शर्मा है...इस परिवार के ही सदस्य पीयूष शर्मा कुछ दिनों पहले कांग्रेस से बी जे पी में आये है ...लेकिन गिरिजाशंकर शर्मा टिकिट मिलाने पर पार्टी से शुरू से नाराज नजर आये है वो बी जे पी के 2013 के चुनाव में उन चुनिंदा सिटिंग MLA में से एक थे जिनका टिकिट अचानक कटा था और उनकी जगह उनके भाई और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकिट दिया गया था,,गिरिजाशंकर शर्मा ने पिछली विधानसभा से सबसे ज्यादा प्रश्न कर कई बार अपनी सरकार को भी घेरा था..अब गिरिजाशंकर शर्मा बी जे पी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए है दो दिन पूर्व वो बाबई में एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी,मध्य प्रदेश कांग्रेश शासन में मंत्री रहे विजय दुबे काकू भाई,पूर्व पिपरिया विधायक अर्जुन पलिया,पूर्व विधायक अम्बिका शुक्ला,पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा जैसे कांग्रेस नेताओ के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े नजर आये है यानी माना जा सकता है की वो अगले चुनाव में सोहागपुर या होशंगाबाद से कांग्रेस के टिकिट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है...
No comments:
Post a Comment