एम पी के टीकमगढ़ में एक लड़की को लड़कों की तरह रहना भारी पड़ गया...लड़की के भाई की जगह पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई...घटना नयागांव की है...जहां रहने वाले नवल नाम के युवक को पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी...पुलिस को नवल के घर पर उसकी बहन मिली...जिसे पुलिस ने नवल समझकर गिरफ्तार कर लिया...और थाने ले गई...पीड़िता के बार-बार बताने के बावजूद पुलिस ने उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ कि वो एक लड़की है...पीड़िता का आरोप है कि थाने में उसके साथ छेड़छाड़ की गई...और कपड़े उतरवाएं गए...तब जाकर पुलिस को उसके लड़की होने का एतबार हुआ...जिसके बाद पुलिस ने उसे घर छोड़ दिया....पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है...

No comments:
Post a Comment