Saturday, January 28, 2017

शेहला मसूद हत्याकांड में फैसला आया,इरफान के अलावा जाहिदा समेत सभी को उम्रकैद, जाहिदा बोली मुझे नहीं मिला न्याय

Final verdict  in Shehla masood case
Final  verdict In Shehla masood murder mystery
सी बी आई स्पेशल कोर्ट ने शेहला मसूद हत्याकांड में फैसला सूना दिया है मुख्य आरोपी जाहिदा ,सबा ,ताबिश और ताबिश को उम्र कैद दी गयी है धारा 302 और 120 बी के तहत ये सजा सुनाई गयी हैजबकि इरफान को सरकारी गवाह बनाने का फ़ायदा मिला है राज्य सरकार ने इस मामले को सी बी आई को सौंपा था ..शेहला की हत्या 16 अगस्त 2012 को की गयी थी
जाहिदा ने हालांकि सज़ा सुनाये जाते वक्त कहा की मुझे न्याय नहीं मिला ..मुझे फंसाया गया है...

No comments: