Monday, January 30, 2017

MP के इस गाँव में नहीं है दो साल से बिजली.....

उज्जैन के पास तराना तहसील का गाँव कांवलीखेड़ा दो साल से अँधेरे में डूबा हुआ है ...इस गाँव में दो साल से बिजली नहीं है ऐसा नहीं है की इस गाँव में बिजली कभी थी ही नहीं बल्कि इस गाँव में 2015 तक बिजली थी लेकिन 2015 में बारिश ना होने की वजह से फसल खराब हो गयी जिसका मुआवजा ग्रामीणों को नहीं मिला और ना ही सरकार ने बिजली बिल माफ़ किये जिसके चलते गाँव में बिजली बिल की वसूली करने आये बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गाँव के सभी घरो की बिजली काट दी...बिजली बिल की बकाया राशि 3लाख 45 हजार है और ग्रामीणों ने कई दफ़ा कलेक्टर के चक्कर लगाए लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुयी..2015 से पुरे गाँव की बिजली कंपनी ने लाईट काट दी है...ग्रामीण अब तक इसके लिए मंत्री पारस जैन के भी कई चक्कर लगा चुके है जो खुद उज्जैन के है और ऊर्जा मंत्री भी है लेकिन ग्रामीणों को अब तक ना कोई माकुप जवाब मिला है ना उम्मीद की कोई किरण दिखती है बिजली ना होने कारण इस गाँव के किसानो की दो फसले अब तक और खराब हो चुकी है...ग्रामीणों के मुताबिक़ इस गाँव के खेतो का सर्वे भी 2015 से राजस्व विभाग ने नहीं किया....गाँव वालो ने उम्मीद जताई है की अब सी एम् शिवराज इस गाँव में रोशनी की किरण भेजेंगे इसके लिए ग्रामीण अब स्थानीय विधायक के साथ बजट सत्र में भोपाल पहुंचने वाले है....

No comments: