प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सी एम् शिवराज ने जो कहा उससे तो हर किसी को लगेगा की सी एम् शिवराज फसल बीमा किसानो के लिए पार्टी के फायदे के लिए बाँट रहे है..एक अखबार के मुताबिक़ सी एम् शिवराज ने जो कहा वो आप भी जान लीजिये"किसानो को यदि सीधे कलेक्टर ही चेक देगा तो कोई अहसान क्यों मानेगा!ऐसे में फसल बीमा देने का क्या फ़ायदा..अब देखना ये है की शिवकुमार शर्मा कक्काजी इस बयान के बाद किसानो के साथ मिलकर क्या सी एम् के खिलाफ कोई आंदोलन तय करेंगे ...सवाल ये भी है की इस बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रया अब तक क्यों नहीं आई...
No comments:
Post a Comment