रेहटी मे खनिज विभाग ने पांच डम्परो को पकडा है जिसको लेकर राजनीती गर्मा गयी है इन दम्परो का मालिक प्रद्युमन सिंह बताये जा रहे है जिनको लेकर एक कांग्रेस नेता ने सोशल मिडिया पर इसको लेकर कई सारे कमेंट किये है ...प्रध्युमन सिंह को नरेंद्र मासाब का बेटा बताया जा रहा है ये वही नाम है जो सी एम शिवराज के सत्ता संभालने के बाद अक्सर चर्चाओ मे आता रहा है इन डम्परो के नम्बर MP04-HE-3904,MP04He-2147,MP04-HE3400MP04-HE 2005 है कार्यवाही करने वाली माईनिंग इंस्पेक्टर रश्मि पांडे पर लगातार दबाव बनाये जाने की बात भी सामने आयी है

No comments:
Post a Comment