आखिर 5 महीने पहले की शिकायत पर अब जाकर क्यों हुआ गिरफ्तार फटाका व्यवसायी!
आज इंदौर में सेंट्रल एक्साइज ने जिस गुटखा व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा क्या उसका कटनी से माल जाता था!
क्या ये व्यापारी भी जुड़ा है उसी धर्मगुरु से जिसका नाम कटनी मामले से जोडकर देखा जा रहा है!
अचानक इस दिवाली पर गिरी चाइनीज प्रोडक्ट की बिक्री में कटनी में किन लोगो के बीच विवाद हुआ था !
क्या इस विवाद ने खोल दी मनी लांड्रिंग की पोल!
क्या इस विवाद ने खोल दी मनी लांड्रिंग की पोल!
सूत्रो की माने तो ई डी को मनी लांड्रिंग के खेल की जांच में बड़ी सफलता मिल गयी है बताया जाता है की हवाला के माध्यम से फर्जी एकाउंट्स का उपयोग कर करोडो के चाईनीज प्रोडक्ट बुलाने वाला व्यापारी बड़े राज खोल सकता है...एम् पी टाइम्स ने सूत्रो के हवाले से ये खुलासा किया था की चीन में बाक्साइट की डिमांड कम होने पर मिनरल्स कम्पनियो के माध्यम से पैसा चीन गया है इस लेन देन के खेल का ये एक खिलाड़ी अब रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा है और सूत्रो की माने तो इसे ई डी पूछताछ के लिए इंदौर बुलवा सकती है
असल में 6 साल पहले बंद हो चुकी फर्जी खातों की जांच में अचानक शुरू होने का कारण भी कटनी की बीती दिवाली थी इस दीवाली पर भी हर साल की तरह करोडो का फटाका और ईलेक्ट्रिक मटेरियल चाईना से बुलाया गया था पर वो बिका नही ..जिसके बाद हवाला कारोबारियो चाईना के प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले कुछ व्यापारियों से विवाद हुआ था..और जब इस मामले में पूछताछ शुरू हुई तो करोडो की मनी लांड्रिंग के मामले का खुलासा हुआ ...और फिर सिंघम SP गौरव तिवारी ने फाइल हाथ में ले ली...कड़ी से कड़ी जुड़ती गयी और फर्जी खातों से करोड़ो के लेंन देन का खुलासा हुआ...और फिर कटनी एस पी गौरव तिवारी पर लगातार राजनैतिक दबाव आना शुरू हुआ जिसके बाद इस मामले में सामने आया वो नाम जिससे एम् पी की राजनीति में भूचाल आ गया ...बताया जा रहा है की अब इस खेल के दो संदिग्ध ई डी की पहुँच में है ऐसे में फिर ये संभावना बन रही है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते है.....
असल में 6 साल पहले बंद हो चुकी फर्जी खातों की जांच में अचानक शुरू होने का कारण भी कटनी की बीती दिवाली थी इस दीवाली पर भी हर साल की तरह करोडो का फटाका और ईलेक्ट्रिक मटेरियल चाईना से बुलाया गया था पर वो बिका नही ..जिसके बाद हवाला कारोबारियो चाईना के प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले कुछ व्यापारियों से विवाद हुआ था..और जब इस मामले में पूछताछ शुरू हुई तो करोडो की मनी लांड्रिंग के मामले का खुलासा हुआ ...और फिर सिंघम SP गौरव तिवारी ने फाइल हाथ में ले ली...कड़ी से कड़ी जुड़ती गयी और फर्जी खातों से करोड़ो के लेंन देन का खुलासा हुआ...और फिर कटनी एस पी गौरव तिवारी पर लगातार राजनैतिक दबाव आना शुरू हुआ जिसके बाद इस मामले में सामने आया वो नाम जिससे एम् पी की राजनीति में भूचाल आ गया ...बताया जा रहा है की अब इस खेल के दो संदिग्ध ई डी की पहुँच में है ऐसे में फिर ये संभावना बन रही है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते है.....

No comments:
Post a Comment