प्रदेश सरकर के सहकारिता राज्य मंत्री और भोपाल के नरेला से विधायक विश्वास सारंग ने आज गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व तिरंगे के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली ...रैली का उद्देश्य बेहद अच्छा था लेकिन तिरंगे की थीम बनाने के लिये पगडिया लगाई गयी जिसके कारण बाईक चालको ने हेलमेट नही लगाये ,,ऐसे मे ये सवाल उठता है की इस थीम के लिये पगडी की बजाय कुर्त्ते का उपयोग क्यु नही किया गया ,,खुद मंत्रीजी भी बिना हेलमेट के ही बाईक पर सवार हुये और स्कूलि बच्चे जो उनके स्वागत के लिये खडे थे उन्होने सभी को बिना हेलमेट के बाईक चलाते देखा
ख़ास बात ये थी पुलिस कर्मी दबी जुबान कह रहे थे "जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का"
हालंकि जब मंत्रीजी से इस बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा की वो लोग पूरे अनुशासन का पालन करते हुये दो लाईन मे चल रहे है ,ईतना ही नही उन्होने कहा की पगडी लगायी है इसिलिये वो हेलमेट नही लगा सकते ..
आपको बता दे की नियम ये कहता है की सिर्फ सिख पंथ अपनाने वाले लोगो को पगडी लगाने पर हेलमेट ना लगाने की छुट दी जाती है किसी और को नही.........

No comments:
Post a Comment