Wednesday, January 25, 2017

22 फरवरी को कांग्रेस घेरेगी विधानसभा ..राहुल गांधी के आने की संभावना ,हर हाल में आएंगे कमलनाथ ,सिंधिया और दिग्गविजय

कांग्रेस 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगी...अरुण यादव पर हुए बल प्रयोग और बाला बच्चन के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस के इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है...मोहनप्रकाश ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी स्वयं ली है और अरविंदर सिंह लवली को कार्यक्रम के लिए समन्वयक बनाया गया है...कांग्रेस के बड़े नेताओ को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी खुद लवली ने ली है और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओ को आश्वस्त किया है  की वो इसके लिए  कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के साथ मिलकर हाईकमान से बात करेंगे

No comments: