Wednesday, January 25, 2017

UP मे प्रशांत किशोर ने खेला ट्रम्प कार्ड प्रियंका गांधी के साथ लगे डिम्पल यादव के पोस्टर ,कटियार ने दिया प्रियंका पर विवादित बयान

Poster of Priyanka Gandhi with Dimple ,Vinay katiyar controversial statement  
यू पी चुनाव अब ग्लेमरस हो गया  है अब पोस्टरो मे प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव साथ मे  दिखाई दे रहे है 

विनय कटियार का विवादित बयान 

बी जे पी नेता विनय कटियार ने प्रियंका गांधी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है उन्होने प्रियंका को लेकर कहा है की "उनसे ज्यादा सुंदर और लडकिया है  वो भी राजनीती मे आ सकती है "
कांग्रेस की मांग माफी मांगे कटियार  विनय कटियार कांग्रेस के निशाने पर आ गये है  महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है की इसके लिये बी जे पी और कटियार माफी मांगे



जेडीयू के नेता शरद यादव ने भी  बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने वोट की इज्जत को बेटियों की इज्जत से बड़ा बताया है. उनके इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है.
इसी बीच बडी खबर ये आ  रही है की यू पी मे प्रियंका गांधी के आज बडे बडे पोस्टर लगाये गये है ...............माना जा रहा है की ये सब प्रशांत किशोर की रणनीती का हिस्सा है ....

No comments: