Monday, November 21, 2016

मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना 22 नवम्बर को


14-14 टेबल में विधानसभा क्षेत्रवार होगी मतगणना

मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना 22 नवम्बर को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर होगी। मतगणना में शहडोल लोकसभा का उप-चुनाव लड़ रहे 17 एवं नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव क 4 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा।

शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जयसिंह नगर एवं जैतपुर की मतगणना शहडोल के शासकीय इंदिरा गांधी होमसाइंस गर्ल्स कॉलेज में होगी। मतगणना के लिये 14-14 टेबल लगायी जायेंगी। जयसिंह नगर की 21 एवं जैतपुर की 22 राउण्ड में मतगणना होगी। अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन में होगी। कोतमा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबल में 14 राउण्ड में, अनूपपुर की 14 टेबल पर 16 राउण्ड में और पुष्पराजगढ़ की 14 टेबल पर 19 राउण्ड में होगी। उमरिया जिला मुख्यालय पर बाँधवगढ़ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगी। बाँधवगढ़ की 14 टेबल पर 19 राउण्ड में एवं मानपुर की 14 टेबल पर 22 राउण्ड में होगी। कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बड़वारा के मॉडल स्कूल में 14 टेबल पर 20 राउण्ड में होगी। नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये बुरहानपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में 14 टेबल पर 22 राउण्ड में वोटों की गिनती की जायेगी।

अनूपपुर जिले के लिये अनिल मेश्राम, शहडोल जिले के लिये नारायण एस. रावती, उमरिया जिले के लिये संजीव कुमार प्रसाद, बड़वारा के लिये विनोद कुमार गणना प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। नेपानगर की मतगणना गणना प्रेक्षक मोहम्मद अब्दुल अजीम की उपस्थिति में होगी। मतगणना-स्थल पर सुविधाओं से युक्त मीडिया कक्ष बनाया गया है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो सुपरवाइजर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट तैनात किये जायेंगे। सबसे पहले सुबह 8 बजे डाक मत-पत्रों की गणना की जायेगी। इसके बाद ईव्हीएम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना-स्थल पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक राउण्ड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोटों की घोषणा की जायेगी

No comments: