भोपाल के शारदा विहार में संघ की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को हुयी,बैठक में सरसंघ सहकार्यवाहक भैयाजी जोशी के अलावा बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,एम् पी के सी एम् शिवराज सिंह चौहान और चार केंद्रीय मंत्री शामिल हुए,इसके अलावा संघ के अनुसांघिक संगठनो के सौ से ज्यादा प्रतीनिधियो ने हिस्सा लिया,बैठक में प्रदेश सरकार के खराब परफॉमेंस को लेकर सी एम् शिवराज और उनकी केबिनेट से जवाब तलाब किये गए..पिछले लंबे समय से चुनावी असफलताएँ और बाढ़ पीडित क्षेत्र में सी एम् के एक फोटो के वायरल होने का मुद्दा भी बैठक में उठा|
No comments:
Post a Comment