Friday, August 26, 2016

husband carried wife's Peabody on solder

12 किलोमीटर पत्नी की लाश कंधे पर रखकर चला मजबूर मांझी, नही मिली मदद

NEWS85 AUGUST 25, 2016 0
सोरपग द्गेेोकालाहांडी, ओडिशा के कालाहांडी मे एक आदिवासी शख्‍स को अपनी बीवी की लाश कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर इसलिए पैदल चलना पड़ा क्‍योंकि उसके पास गाड़ी करने को रुपए नहीं थे। जिला अस्‍पताल प्रशासन ने उसे गाड़ी देने से मना कर दिया था।
आंसुओं में डूबी बेटी को साथ लेकर, दाना माझी ने अपनी बीवी अमंगादेई की लाश को भवानीपटना के अस्‍पताल से चादर में पलेटा, उसे कंधे पर टिकाया और वहां से 60 किलोमीटर दूर स्थित थुआमूल रामपुर ब्‍लॉक के मेलघर गांव की ओर बढ़ चला। टीबी से जूझ रही माझी की पत्‍नी की मौत हो गई थी। बहुत कम पैसा बचा था, इसलिए माझी ने अस्‍पताल के अधिकारियों से लाश को ले जाने के लिए एक गाड़ी देने को कहा।

”मैंने सबके हाथ जोड़े, मगर किसी ने नहीं सुनी। उसे लाद कर ले जाने के सिवा मेरे पास और क्‍या चारा था”

                              -दाना माझी

माझी लाश कंधे पर लिए करीब 12 किलोमीटर तक चलता रहा, तब कुछ लोगों ने देखा और अधिकारियों को खबर की। तब एक एम्‍बुलेंस भेजी गई जो लाश को मेलघर गांव लेकर गई।

No comments: