Friday, August 26, 2016

RSS not Happy with cm's closer bureaucrate

आर एस एस ने मध्य प्रदेश के सी एम् शिवराज के बेहद करीबी माने जाने वाले एक ब्यूरोक्रेट की बढ़ती ताकत पर सरकार को फटकार लगाई है,सूत्रो के मुताबिक़ इस अफसर की शिकायत कर्मचारी संघ से लेकर मंत्रियो ने भी की है,ये वो ही अफसर है जो बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष का भी फोन नहीं उठाते ,इस अफसर को लेकर मंत्री आपस में हमेशा एक दूसरे से शिकायत करते नजर आये है ,मुम्बई में सी एम् के दौरे के समय इस अफसर ने अपने ही विभाग के मंत्री के फोन को लगभग दस बार काटा था| संघ ने सरकार को इस अधिकारी पर लगाम कसने की तल्ख़ समझाईश दी है

No comments: