आर एस एस ने मध्य प्रदेश के सी एम् शिवराज के बेहद करीबी माने जाने वाले एक ब्यूरोक्रेट की बढ़ती ताकत पर सरकार को फटकार लगाई है,सूत्रो के मुताबिक़ इस अफसर की शिकायत कर्मचारी संघ से लेकर मंत्रियो ने भी की है,ये वो ही अफसर है जो बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष का भी फोन नहीं उठाते ,इस अफसर को लेकर मंत्री आपस में हमेशा एक दूसरे से शिकायत करते नजर आये है ,मुम्बई में सी एम् के दौरे के समय इस अफसर ने अपने ही विभाग के मंत्री के फोन को लगभग दस बार काटा था| संघ ने सरकार को इस अधिकारी पर लगाम कसने की तल्ख़ समझाईश दी है
No comments:
Post a Comment