Wednesday, July 20, 2016

विधायको पर मेहरबान सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ढाई वर्ष बाद केबिनेट का विस्तार करने के बाद अब प्रदेश के सभी विधायकों पर मेहरबान हुये हैं। इसके लिये उनके यात्रा भत्ते और रेल सुविधा में इजाफा कर दिया है। अब प्रदेश के विधायक शासकीय कार्य से राज्य के बाहर यात्रा के लिये आकलित यात्रा भत्ता देयक की 75 प्रतिशत राशि विधानसभा सचिवालय से अग्रिम ले सकेंगे। यही नहीं, अपने क्षेत्र से विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिये मोटर वाहन से आने के लिये विधायकों को 9 रुपये प्रतिकिलोमीटर के स्थान पर अब 15 रुपये प्रतिकिलोमीटर दिया जायेगा। हाल ही में सरकार मंत्रिपरिषद सदस्यों एवं विधायकों के वेतन एवं भत्ते बढ़ा चुकी है।
इसी प्रकार अब विधायकों को 700 किलोमीटर की यात्रा पर एक हजार रुपये के स्थान पर पन्द्रह सौ रुपये एवं 700 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर पन्द्रह सौ रुपये के स्थान पर दो हजार रुपये दैनिक भत्ते के रुप में दिये जायेंगे। इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को अब एक हजार रुपये के स्थान पर डेढ़ हजार रुपये प्रतिदिन दैनिक भत्ता मिलेगा।
नया प्रावधान :
अब नया प्रावधान कर दिया गया है कि विधानसभा सत्र में जिस दिन विधायक मौजूद रहेगा और रजिस्टर पर साईन करेगा तभी उसे दैनिक भत्ता मिलेगा अन्यथा नहीं।
रेल सुविधाओं में इजाफा किया :
अब विधायकों को राज्य के बाहर रेल से साल में छह हजार किलोमीटर तक यात्रा करने के स्थान पर दस हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। जहां उन्हें ट्रेन का टिकट बनवाने के लिये पहले रेल्वे से दो हजार रुपये के कूपन मिलते थे वहीं अब उन्हें चार हजार रुपये के कूपन दिये जायेंगे।
अब इन कूपनों से एक बार में राज्य के बाहर 3 हजार के स्थान पर 5 हजार किलोमीटर तक रेल से यात्रा की जा सकेगी। इसके बाद पुन: कूपन इश्यु कराये जा सकेंगे।
पूर्व विधायक भी उपकृत हुये :
शिवराज सरकार ने पूर्व विधायकों को भी उपकृत किया है। अब पूर्व विधायक एक साल में राज्य के बाहर रेल से 3 हजार के स्थान पर 4 हजार किलोमीटर तक की नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे तथा उन्हें एक बार में 18 सौ रुपये के स्थान पर दो हजार रुपये के रेल कूपन मिलेंगे तथा एक कूपन से एक बार में राज्य के बाहर 1500 के स्थान पर 2 हजार किलोमीटर तक रेल यात्रा की जा सकेगी।
इनका कहना है :
”विधायकों एवं पूर्व विधायकों की नि:शुल्क रेल सुविधा आदि में इजाफा किया गया है। डिप्टी स्पीकर की अध्यक्षता में गठित समिति ने अन्य राज्यों की विधानसभाओं का अध्ययन करने के बाद इन्हें बढ़ाने की सिफारिश की थी, इसीलिये अब यहां भी बढ़ाई गई हैं।”
सभी विवि और कालेज में तिरंगा फहराया जायेगा
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने आयुक्त उच्च शिक्षा, सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, समस्त विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों तथा समस्त स्नातकोत्तर एवं स्नातक महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि भारतीय झण्डा संहिता 2002 का पालन करते हुये उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय कार्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के भवनों पर प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। इसके अलावा प्रत्येक कार्यालय एवं प्राचार्य कक्ष में वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. भीमराव अम्बेडकर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र अनिवार्य रुप से लगाने के आदेश भी दिये गये हैं।

No comments: