क्या सूबे में शिवराज का जादू अब सिर चढ़कर नहीं बोल रहा या फिर बी जे पी संगठन की चुनावी जमावट का कसाव ढीला हो रहा है,एक साथ तीन नगर पालिका चुनाव में हार ने ये सवाल तो खड़ा कर ही दिया है,परिणामों पर नज़र डालें तो अशोक नगर जिले की ईसागढ़ नगर परिषद् में कांग्रेस के अध्यक्ष पद उम्मीदवार श्री भूपेन्द्र नारायण को 4119 मत प्राप्त हुए, जीत का अंतर 1268 मतों का रहा । यहाँ 15 वार्डों में से 11 वार्डों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की । सतना जिले की मैहर नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष पद उम्मीदवार श्री धर्मेश घई को 14185 मत प्राप्त हुए एवं जीत का अंतर 4035 मतों का रहा। कुल 24 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की । रायसेन जिले की मंडीदीप नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष पद उम्मीदवार श्री बद्री सिंह को 18731 मत प्राप्त हुए एवं जीत का अंतर 5311 मतों का रहा। कुल 26 वार्डों में से 13 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की।
यानी तस्वीर साफ़ बयां कर रही है की प्रदेश में राजनैतिक परिदृश्य कुछ तो बदला है,इसे फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता की कांग्रेस वापसी कर सकती है लेकिन ये तो कहा ही जा सकता है की प्रदेश कांग्रेस मुक्त तो कहीं से नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेसयुक्त होता सा दिख रहा है,
सवाल ये भी है की क्या बी जे पी की सफलता की ग्यारंटी माने जाने वाली चुनावी रणनीति कमजोर पड़ रही है या शिवराज की लोकप्रियता कम हो रही है:
यानी तस्वीर साफ़ बयां कर रही है की प्रदेश में राजनैतिक परिदृश्य कुछ तो बदला है,इसे फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता की कांग्रेस वापसी कर सकती है लेकिन ये तो कहा ही जा सकता है की प्रदेश कांग्रेस मुक्त तो कहीं से नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेसयुक्त होता सा दिख रहा है,
सवाल ये भी है की क्या बी जे पी की सफलता की ग्यारंटी माने जाने वाली चुनावी रणनीति कमजोर पड़ रही है या शिवराज की लोकप्रियता कम हो रही है:
No comments:
Post a Comment