Friday, January 8, 2016

बेटे ने रॉड मारकर की पिता की हत्या, फिर खून से लथपथ पहुंचा थाने

भोपाल. एक बेटे ने अपने ही 67 साल के पिता के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह खून से लथपथ होकर थाने पहुंच गया। पहले तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ कि उसने हत्या की है लेकिन जब मौके पर जाकर देखा तो यकीन आया।
क्यों की थी एक एमबीए पास बेटे ने अपने बाप की हत्या...

भेल से रिटायर 67 वर्षीय फखरू जमा खान निजामुद्दीन कॉलोनी के मकान नंबर 40-ए में रहते थे। वे निजामुद्दीन गृह निर्माण

सोसायटी के अध्यक्ष रहे थे। उनकी एक बेटी और पांच बेटे हैं। सबसे बड़े बेटे फसीहुज जमां की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। उनसे छोटा हसनेन दिल्ली में इंजीनियर है। मसीहुज जमा एमबीए करने के बाद से बेरोजगार है, जबकि बदरू जमा सेना में

 सिपाही है। सबसे छोटा बेटा फिरोज होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद इन दिनों कुवैत में है।
पैसे नहीं दिए तो अब्बा के सिर पर किए 10 से ज्यादा वार
फखरू के समधी मोहम्मद फारुख आजम ने बताया कि हसनेन गुरुवार सुबह ही दिल्ली से घर लौटा था। उसने परिवार के साथ भोपाल उत्सव मेला देखने जाने की मंशा जाहिर की। फखरू और मसीहुज को छोड़कर बाकी सभी तैयार भी हो गए। शाम छह बजे तीनों बेटे, बहु और फखरू की पत्नी मेला देखने गए। इसी बीच मसीहुज ने पिता से खर्च के लिए कुछ पैसे मांगे। इनकार किया तो मसीहुज ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर ताबड़तोड़ 10 से ज्यादा वार कर दिए।

No comments: