केंद्र सरकार इन्क्रेडिबल इंडिया का नया ब्रान्ड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को बनाने जा रही है। टूरिज्म मिनिस्ट्री ने बुधवार को ही कन्फर्म किया था कि आमिर खान अब इस कैंपेन का हिस्सा नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए अमिताभ से बातचीत की है और वे राजी भी हो गए हैं।
कैंपेन से आखिर क्यों हटाए गए आमिर खान...
- आमिर ने नवंबर में एक मीडिया ग्रुप के अवॉर्ड फंक्शन में इन्टॉलरेंस को लेकर अपनी राय रखी थी।
- कहा था, ''अपने बच्चे को लेकर पहली बार उन्हें डर लग रहा है।''
- ''देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थीं।''
- ''देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थीं।''
- आमिर के इस बयान का देश में काफी विरोध हुअा था। इन्टॉलरेंस पर जारी बहस तेज हो गई थी।
No comments:
Post a Comment