Thursday, August 28, 2025

अनुराग जैन को एक्सटेंशन , किसको होगा सबसे ज्यादा टेंशन

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन पर दिल्ली ने एक बार फिर भरोसा जताया है, अगस्त के आखिरी सप्ताह में चल रही उठा पटक को गुरुवार शाम विराम लग गया, अनुराग जैन का कार्यकाल एकसाल बढ़ाया गया है लेकिन इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं, सबसे बड़ा संदेश मध्य प्रदेश के बड़े सियासी चेहरों को दिल्ली ने दे दिया है और वो ये है की सत्ता का उपयोग कोई भी मनमानी के लिए ना करें !
पिछले एक माह से चर्चा थी की मुख्यमंत्री के करीबी राजेश राजौरा का मुख्य सचिव बनना तय है, लेकिन राजेश राजौरा की जगह वर्तमान मुख्य सचिव को 6 माह की बजाय 1 साल का एक्सटेंशन दिया गया है, यह दिल्ली के द्वारा दिया गया एक ऐसा संदेश है जो प्रदेश के हित में तो है ही बल्कि बहुत जरूरी भी नजर आ रहा था , पिछले 6 माह में मध्य प्रदेश में कई बड़ी कंट्रोवर्सी में कई बड़े नाम सामने आए हैं कैबिनेट में भी आपस में टकराव की कई खबरें नजर आई... पिछले मंगलवार को अमित शाह के साथ एक बड़ी बैठक में मध्य प्रदेश के कई बड़े चेहरों की क्लास भी लगी । उज्जैन में पक्के निर्माण कार्यों के मामले में बीएल संतोष और अमित शाह की नाराजगी ने भी यह तय कर दिया था की मुख्य सचिव को लेकर क्या फैसला आने वाला है. . दूसरी तरफ अनुराग जैन भी 1 साल से कम का एक्सटेंशन नहीं चाहते थे , उनकी यह शर्त दिल्ली ने मंजूर भी की.. लेकिन अनुराग जैन के एक्सटेंशन से कई बड़े चेहरों को टेंशन भी होने वाली है बिना नाम लिए सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है.. वही मंत्रालय में एक लॉबी बेहद प्रसन्न है तो दूसरी बेहद दुखी. ..

No comments: