Tuesday, August 19, 2025

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर बवाल जारी, बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस में भूचाल आ गया है, जैसे ही प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है, हालत यह हैं की जो लोग जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, उनके समर्थक भी विरोध करते नजर आ रहे हैं, उसका बड़ा कारण यह है की जिला अध्यक्ष बनाए गए लोग कभी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार हुआ करते थे, इनमें जयवर्धन सिंह और ओंकार सिंह मरकाम जैसे लोग शामिल हैं ,वहीं जिन जिला अध्यक्षों के कार्यकाल में पार्टी चुनाव हारी है उन्हें दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर भी हंगामा मचा हुआ है । इसका सबसे बड़ा उदाहरण राजधानी भोपाल है ,जहां पर प्रवीण सक्सेना का खुलकर विरोध हो रहा है। मैहर में भी हालत कुछ ऐसे ही है, जहां लगातार चुनाव हारने के बावजूद धर्मेश घई जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं ,अब कांग्रेस इन सब को संभालने के लिए एक चेतावनी पत्र जारी कर चुकी है लेकिन इससे डैमेज कंट्रोल की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं..

No comments: