21 दिसम्बर को एक दर्जन मंत्रियो का शपथ लेना तय माना जा रहा है ताजा अपडेट के मुताबिक..सज्जन सिंह वर्मा,गोविंद सिंह,विजयलक्ष्मी साधो,बाला बच्चन,बिसाहूलाल सिंह, बृजेन्द्र सिंह, जीतू पटवारी,गोविंद राजपूत,इमरती देवी,तुलसी सिलावट,प्रदीप जायसवाल,सुरेंद्र सिंह,सुखदेव पांसे और जयवर्धन सिंह के नाम इस फेहरिस्त में बताये जा रहे हैं वही खबर ये भी तय मानी जा रही है कि के पी सिंह या लक्ष्मण सिंह में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष और एक को मंत्री बनाया जाएगा...सूत्रों के मुताबिक आज ही सूची राज भवन पहुंचेगी लेकिन मंत्रियो को आमंत्रण देर रात भेजा जाएगा
No comments:
Post a Comment