मध्य प्रदेश में महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की राहुल गांधी की कोशिशों को जम्बूरी मैदान में झटका लगने जा रहा है सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की महाशक्तियां अखिलेश यादव,मायावती और ममता बैनर्जी का जम्बूरी मैदान में कमलनाथ के शपथ ग्रहण में आना रद्द हो गया है ..सूत्रों के मुताबिक अब इन नेताओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे ...खास बात ये भी है कि सपा और बसपा का समर्थन भी कमलनाथ के व्यक्तिगत संबंधों के चलते बने रहने की खबर है ..उत्तरप्रदेश में सपा बसपा सिर्फ आपसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है ,ऐसे में मध्य प्रदेश में कमलनाथ और मजबूत बनकर उभर कर आये हैं वही दूसरी तरफ खबर ये भी है कि बी जे पी की तरफ से की जा रही जोड़ तोड़ की कोशिशों पर भी बी जे पी के केंद्रीय नेतृत्व ने नाराजगी दिखाई है यानी साफ तौर पर आंकड़ो की कमजोरी के बाद भी कमलनाथ के व्यक्तिगत सम्बन्धो के चलते विश्वास मत के लिए नाथ को कोई मुश्किल आने की संभावना नही दिख रही वही बी जे पी भी लोकसभा चुनाव तक अब अविश्वास् प्रस्ताव लाने के मूड में नहीं है..
#akhileshyadav #mayawati #mamtabanerji
#akhileshyadav #mayawati #mamtabanerji
No comments:
Post a Comment