Sunday, December 23, 2018

मंत्रियो की शपथ पर गुटबाजी का "ग्रहण"

सूत्रों के मुताबिक एम पी में कमलनाथ के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण पर गुटबाजी का ग्रहण लगता नजर आ रहा है उसका बड़ा कारण अलग अलग गुटों की जिद में है जिसके बीच राहुल गांधी और कमलनाथ उलझे नजर आ रहे है ये दोनों ही नेता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग अलग वर्गो और क्षेत्रो में संतुलन की कवायद में है लेकिन सिंधिया गुट ,दिग्गविजय गुट, अरुण यादव गुट ,पचौरी गुट के साथ अजय सिंह की दखलंदाजी ने इन समीकरणों को जमकर उलझा दिया है आलम ये है कि नामों की फाइल ए के एंटनी के पास ही पड़ी हुई है क्योंकि सिंधिया बिल्कुल संतुष्ट नजर नही आ रहे है आइये आपको बताते हैं  सूत्रों के मुताबिक कौनसा नेता क्या चाह रहा है
दिग्गविजय सिंह-लक्ष्मण सिंह कैबिनेट या विधानसभा अध्यक्ष साथ मे जयवर्धन को राज्य मंत्री और बी एस पी विधायको को मंत्रिमंडल में जगह
ज्योतिरादित्य सिंधिया-स्वयम के लिए पी सी सी चीफ और तुलसी सिलावट के लिए गृह मंत्रालय
अरुण यादव-स्वयम के लिए पी सी सी चीफ और सचिन यादव को कैबिनेट मंत्री पद
सुरेश पचौरी-विजयलक्ष्मी साधो और एन पी प्रजापति के लिए कैबिनेट मंत्रालय
अजय सिंह-स्वयम के लिए पी सीसी चीफ का पद और विंध्य से तीन मंत्री पद
कांतिलाल भूरिया-परिवार में दो सदस्यों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

No comments: