Wednesday, December 26, 2018

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 49 वीं वार्षिक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ आमंत्रित

#kamalnath #worldeconomicforum
स्विटजरलैंड के दावोस में 22 से 25 जनवरी को होगी बैठक
वल्र्ड इकानामिक फोरम के अध्यक्ष ने आशा जताई 
मध्यप्रदेश करेगा अप्रत्याशित प्रगति
मुख्यमंत्री कमलनाथ को नई जिम्मेदारी 
सम्हालने पर दी बधाई
भोपाल, 24 दिसम्बर, 2018
वल्र्ड इकानामिक फोरम के अध्यक्ष बार्ज ब्रेंडे ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सम्हालने और उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलाने के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
 बार्ज ब्रेंडे ने पत्र लिखकर स्विटजरलैंड के दावोस क्लारेस्टर्स में वल्र्ड इकानामिक फोरम की 22 से 25 जनवरी को होने वाली 49 वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री  को आमंत्रित किया है। उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि साल की शुरूआत में ग्लोबल ऐजेंडा तय करने के लिये यह बैठक महत्वपूर्ण है। उन्होने नाथ को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में शामिल हो रहे प्रतिभागी मध्यप्रदेश में होने वाले सुधारों के संबंध में आपकी सोच और दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे ब्रेंडे ने आशा व्यक्त की है कि श्री कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अप्रत्याशित रूप से प्रगति और समृद्धि हासिल करेगा। उन्होने मध्यप्रदेश के सतत और समावेशी विकास की सोच को जमीन पर उतारने में नई भूमिका में सफल होने कामना की है।
 ब्रेंडे ने अपने पत्र में लिखा है कि सार्वजनिक-निजी क्षेत्र की परस्पर साझेदारी को प्रोत्साहित करने वाली अतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में वल्र्ड इकानामिक फोरम आपके और आपकी सरकार के साथ काम करना चाहता है और राज्य की विकास संभावनाओं को पूरा करने में राज्य का सहयोग करना चाहता है।

No comments: