Monday, June 5, 2017

कक्काजी और चच्चा जी जो करना है करें : नंदकुमार सिंह चौहान

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान ने किसान नेताओ को खुला चेलेंज किया है उन्होंने कहा है की चच्चा जी और कक्काजी जो करना है करे ...ये बात उन्होंने किसान आंदोलन के सन्दर्भ में कही ...और उनका निशाना किसान नेता शिवकुमार शर्मा पर था ...वही दूसरी तरफ मंगलवार को इस आंदोलन के और तेजी पकड़ने के आसार है क्योंकि किसानो का मानना है की एक बार फिर घोषणाओं से दिल बहलाने की कोशिश की है

No comments: