Monday, June 5, 2017

राहुल गांधी से मिले असलम शेरखान ,प्रदेश को लेकर निर्णय जल्द

कांग्रेस नेता असलम शेरखान ने राहुल गांधी से दिल्ली जाकर मुलाक़ात की है इस दौरान असलम ने प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन पर भी अपनी बात राहुल के सामने रखी जिस पर राहुल गांधी ने असलम को आश्वस्त किया है की हम जल्दी ही निर्णय लेने जा रहे है असलम आज कांग्रेस के कई अन्य नेताओ से भी मिलेंगे...

No comments: