Wednesday, June 28, 2017

एम् पी में प्रभारी मंत्रियो के जिले बदलने की तैयारी

मध्य प्रदेश में प्रभारी मंत्रियो के जिले बदलने की कवायद में सी एम् शिवराज जुट गए है जिस तरह से सरकार पर पिछला एक माह भारी पड़ा है और तबादलो को लेकर मंत्री और विधायको में खींचतान सामने आई है उसके बाद इन संभावनाओ को और बल मिल गया है
मालवा में हुए किसान आंदोलन और एम् वाय अस्पताल काण्ड के बाद इसका सबसे बड़ा असर इसी सूबे में देखने को मिल सकता है माना जा रहा है की गोपाल भार्गव से इंदौर का प्रभार छीना जा सकता है वही अर्चना चिटनीस की भी मन्दसौर से छुट्टी तय है इसी तरह रुस्तम सिंह से शिवपुरी का प्रभार लिया जा सकता है ...माना जा रहा है की इस दफ़ा नरोत्तम मिश्रा को इंदौर की जिम्मेदारी दी जा सकती है जिनके पास अभी रीवा का प्रभार है ऐसे ही लाल सिंगज आर्या से बैततुल का प्रभार लेकर उनकी जगह विनय शाह को जिम्मेदारी दी जा सकती है और विजय शाह से बड़वानी की जिम्मेदारी वापिस ली जा सकती है 

No comments: