Saturday, June 24, 2017

संघ की रिपोर्ट से मुश्किल में शिवराज !

सी एम् शिवराज इन दिनों दिल्ली में हैं और सूत्रो की माने तो वो इस समय किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह से लेकर संघ प्रमुख को सफाई देते फिर रहे है लंबे समय बाद उनकी आडवाणी से मुलाक़ात की भी खबर है असल में ये हालात बने हैं संघ की किसान आंदोलन को लेकर आई खुफिया रिपोर्ट के बाद जिसमे सी एम् शिवराज की प्रशासनिक क्षमता पर बढे सवाल खड़े किये गए है रिपोर्ट में ब्युरोक्रेट्स को ज्यादा तवज्जो देना किसान आंदोलन के फ़ैलने का बढ़ा कारण माना गया है ...इसी बीच राम माधव ने भी जो सीधा फीड बेक लिया है उससे ये साफ़ हो रहा है की सी एम् शिवराज ने आंदोलन के शुरूआती दौर में इसे गंभीरता से नहीं लिया ...सूत्रो के मुताबिक़ अमित शाह भी शिवराज द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से नाराज है   सूत्रो से खबर ये  भी है की सी एम् शिवराज ने आंदोलन में बी जे पी के भी लोगो के मिले होने की बात पार्टी प्रमुख को कही थी .

No comments: