BJPज्योति धुर्वे की जाति मामले का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है।इस बार उनके लिए बुरी खबर है। सांसद की जाति प्रमाण पत्र को हाई पावर छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है। इसकी सूचना उन्हें भी भेज दी गयी है। मीडिया में आयी खबरो के मुताबिक छानबीन समिति ने उनका प्रमाण पत्र निरस्त कर जांच रिपोर्ट प्रमुख साचिव आदिवासी विकास को भेज दी है। जांच में पाया गया है कि ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र 1984 में रायपुर के आदिवासी विभाग के संयोजक से बनवाया गया था।इसी प्रमाण पत्र को बैतूल की ग्राम पंचायत चिल्कापुर के सत्यापन के आधार पर तत्कालीन भैसदेही तहसीलदार ने जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। बताया जा रहा है कि सांसद ने छानबीन समिति के सामने अपनी जाति को लेकर जितने भी साक्ष्य प्रस्तुत किये वे पिता के परिवार और पिता की वंशावली के अनुरूप नहीं पाये गए है।सारे प्रमाण मातृ पक्ष से प्रस्तुत किये गए है।

No comments:
Post a Comment