Wednesday, May 3, 2017

कही बी जे पी में जाने का मन तो नहीं बना रहे मुकेश नायक !

क्या कांग्रेस विधायक मुकेश नायक बी जे पी में जाने का मन बना रहे है ये सवाल एक बार फिर उठने लगा है जब वो GST बिल को लेकर बी जे पी की तारीफ़ करते नजर आये ...माना जा रहा है की वो खुद को नेता प्रतिपक्ष ना बनाये जाने को लेकर पार्टी से नाराज है वो कांग्रेस के पोल खोल अभियान में भी नजर नहीं आये है उनके एक सीनियर करीबी अर्विंदरं सिंह लवली के बी जे पी में जाने के बाद इन कयासों को बल मिल गया है की मुकेश नायक बी जे पी में जा सकते है

No comments: